
इन दिनों अमिताभ बच्चन को लेकर घमासान चल रहा है। अमिताभ बांद्रा स्थित सी-लिंक के उद्धाटन के लिए क्या पहुंचे सियासत में हलचल तेज हो गयी। समझ में नहीं आ रहा कि
समस्या कहां हैै? अमिताभ के गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर होने पर या फिर कांग्रेस से उनके टूट चुके संबंधों पर। लोग तो अमिताभ को बिग-बी के नाम से जानते हैं। बिग-बी यानि सदी का सितारा। इसके अलावा और कुछ नहीं। राजनीति तो शायद उनके लिए पुरानी बात हो गयी। एक अभिनेता के रूप में नेताओं को उन्हें स्वीकार करने में क्यों दिक्कत है। मैं कोई अमिताभ का घोर प्रशंसक नहीं हूंं लेकिन सी लिंक में उनकी मौजूदगी को लेकर बखेड़ा नहीं होना चाहिए था। अगर अमिताभ से लोगों ंको इतनी तकलीफ है तो केंद्र सरकार के पोलियो वाले विज्ञापन जिसमें तमाम क्रिकेटरों के साथ बिग-बी भी दिखाई देते हैं बंद क्यों नहीं कर दिया जाताऔर अंत में मख्दूम जी का एक शेर याद आ रहा है....
कोई जलता ही नहीं कोई पिघलता ही नहीं
मोमबन जाओ पिघल जाओ कि कुछ रात कटे